एक बुजुर्ग महिला बस में चढ़कर बैठ गई। अगले पड़ाव पर एक मजबूत, क्रोधी युवती बस में चढ़ी और बूढ़ी औरत के पास बैठ गयी। गल्ती से उसने उसे अपने क...
एक बुजुर्ग महिला बस में चढ़कर बैठ गई। अगले पड़ाव पर एक मजबूत, क्रोधी युवती बस में चढ़ी और बूढ़ी औरत के पास बैठ गयी। गल्ती से उसने उसे अपने कई बैगों से धक्का दिये जा रही थी। जब उसने देखा कि बुजुर्ग महिला चुप है, तो युवती ने उससे पूछा कि जब उसने उसे अपने बैग से मारा तो उसने शिकायत क्यों नहीं की ?
बुज़ुर्ग महिला ने मुस्कुराते हुए उत्तर दिया ............. असभ्य होने या इतनी तुच्छ बात पर चर्चा करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आपके बगल में मेरी यात्रा इतनी छोटी है। कि मैं अगले पड़ाव पर उतरने जा रही हूँ । यह उत्तर सोने के अक्षरों में लिखे जाने के योग्य हैं ...........इतनी तुच्छ बात पर चर्चा करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि हमारी यात्रा एक साथ बहुत छोटी है। हममें से प्रत्येक को यह समझना चाहिये ,कि इस दुनिया में हमारा समय इतना कम है कि इसे बेकार तर्कों, ईर्ष्या, दूसरों को क्षमा न करने, असन्तोष और बुरे व्यवहार के साथ काला करना समय और ऊर्जा की एक हास्यास्पद बर्बादी है
क्या किसी ने आपका दिल तोड़ा ? शान्त रहें। यात्रा बहुत छोटी है। क्या किसी ने आपको धोखा दिया, धमकाया, धोखा दिया या अपमानित किया ? तो ऊपर वाले पर छोड़ दें बदले में कुछ न कहें ज़िन्दगी में अच्छे वुरे मोड़ अक्सर आ जाते हैं ।
आराम करें–तनाव ग्रस्त न हों। यात्रा बहुत छोटी है।
क्या किसी ने बिना वजह आपका अपमान किया ? शान्त रहें। इसे नजर अन्दाज करें। यात्रा बहुत छोटी है।कुछ करने की भावना हर पल बनी रहे । क्या किसी पड़ोसी ने ऐसी टिप्पणी की, जो आपको पसन्द नहीं आयी ? शान्त रहें, उसकी ओर ध्यान न दें। उसे माफ कर दें। यात्रा बहुत छोटी है। क़िस मोंड पर कौन मिल जाये कोई पता नहीं होता हर पल शुक्र गुज़ार हूँ ।
जानवरों में सब से ज़्यादा प्यार की भावनाएँ होती हैं । कितना खुश होते । दिमाग़ बहुत तेज होता हैं सुघँने की शक्ति में बड़ी तीव्रता होती हैं ,वह भी प्रकृति की देन हैं। कभी आप ने देखा जब हम पक्षीयो को दाना या सतनाजा या चपाती या ब्रैड डालते है पक्षी बहुत ख़ुश होते हैं ।सब से पहले बह दुसरे पक्षियों को अवाजे लगाकर दूसरे पक्षियों को बुला कर फिर खाना खाते हैं उससे भी अच्छी शिक्षा मिलती हैं । एक इन्सान ही हैं कभी तृप्त नहीं हो सकता जितना समय मिले ख़ुशी बाँटते रहे ,समय का कोई भरोसा नहीं एक दिन तो सब जाना है । किसी ने हमें जो भी समस्या दी है, याद रखें कि हमारी यात्रा एक साथ बहुत छोटी है। हमारी यात्रा की लम्बाई कोई नहीं जानता। कब किस को ऊपर वाले का वुलावाआ जाये कोई नहीं जानता कि यह अपने पड़ाव पर कब पहुंचेगा ? हमारी एक साथ यात्रा बहुत छोटी है।
आइये, हम दोस्तों और परिवार की सराहना करें। आइये, हम आदरणीय, दयालु और क्षमा शील बनें। किसी की भलाई के लिये अक्सर तैयार रहे ।क्योंकि आखिरकार हम कृतज्ञता और आनन्द से भर जायंगे after all, हमारी एक साथ यात्रा बहुत छोटी है। अपनी मुस्कान सब के साथ बाँटिये और अच्छे कर्म करते रहिये। मानवजातियों को परमात्मा जी ने अच्छी बुद्धि दी है सोचने समझने की शक्ति दी है ताकि हम अपनी जीवन यात्रा को सफल बनाले ।
क्या किसी ने बिना वजह आपका अपमान किया ? शान्त रहें। इसे नजर अन्दाज करें। यात्रा बहुत छोटी है।कुछ करने की भावना हर पल बनी रहे । क्या किसी पड़ोसी ने ऐसी टिप्पणी की, जो आपको पसन्द नहीं आयी ? शान्त रहें, उसकी ओर ध्यान न दें। उसे माफ कर दें। यात्रा बहुत छोटी है। क़िस मोंड पर कौन मिल जाये कोई पता नहीं होता हर पल शुक्र गुज़ार हूँ ।
जानवरों में सब से ज़्यादा प्यार की भावनाएँ होती हैं । कितना खुश होते । दिमाग़ बहुत तेज होता हैं सुघँने की शक्ति में बड़ी तीव्रता होती हैं ,वह भी प्रकृति की देन हैं। कभी आप ने देखा जब हम पक्षीयो को दाना या सतनाजा या चपाती या ब्रैड डालते है पक्षी बहुत ख़ुश होते हैं ।सब से पहले बह दुसरे पक्षियों को अवाजे लगाकर दूसरे पक्षियों को बुला कर फिर खाना खाते हैं उससे भी अच्छी शिक्षा मिलती हैं । एक इन्सान ही हैं कभी तृप्त नहीं हो सकता जितना समय मिले ख़ुशी बाँटते रहे ,समय का कोई भरोसा नहीं एक दिन तो सब जाना है । किसी ने हमें जो भी समस्या दी है, याद रखें कि हमारी यात्रा एक साथ बहुत छोटी है। हमारी यात्रा की लम्बाई कोई नहीं जानता। कब किस को ऊपर वाले का वुलावाआ जाये कोई नहीं जानता कि यह अपने पड़ाव पर कब पहुंचेगा ? हमारी एक साथ यात्रा बहुत छोटी है।
आइये, हम दोस्तों और परिवार की सराहना करें। आइये, हम आदरणीय, दयालु और क्षमा शील बनें। किसी की भलाई के लिये अक्सर तैयार रहे ।क्योंकि आखिरकार हम कृतज्ञता और आनन्द से भर जायंगे after all, हमारी एक साथ यात्रा बहुत छोटी है। अपनी मुस्कान सब के साथ बाँटिये और अच्छे कर्म करते रहिये। मानवजातियों को परमात्मा जी ने अच्छी बुद्धि दी है सोचने समझने की शक्ति दी है ताकि हम अपनी जीवन यात्रा को सफल बनाले ।
No comments
Post a Comment