काम और पढ़ाई के साथ साथ हमने फ़ुल एंजोय भी किया. गर्मियों में हम Tivoli, Bakan एंजोये करने के लिए जाते थे. गोरे मुझे देख कर बहुत खुश होते थ...
काम और पढ़ाई के साथ साथ हमने फ़ुल एंजोय भी किया. गर्मियों में हम Tivoli, Bakan एंजोये करने के लिए जाते थे. गोरे मुझे देख कर बहुत खुश होते थे. क्योंकि मैं अपने इंडीयन ड्रेस में थीं. गोरे मेरी साड़ी को देख कर बहुत खुश हुए. क्योंकि यहाँ पर उन्होंने ऐसी ड्रेस किसी के पास भी नहीं देखी. मैं रोज़ रोज़ नयी इंडीयन ड्रेस पहन कर जाती थीं. डेनिश लोग मुझे देख कर बहुत खुश होते थे और मेरे साथ फ़ोटो खिंचवाते थे.
साथ ही मैंने यहाँ पर डेनिश भाषा में ITI, Cleaning, Decorations, Cooking ,Food Management, Driving license , Health Education, यह सारे कोर्स मैंने यहाँ आकर किए. और फिर उसके बाद मैंने जौव सर्च कीं. कुछ समय बाद मुझे हॉस्पिटल में जॉब मिल गई. और खूब मन लगा कर काम किया. फिर हमने गर्मियों की छुट्टियों में लंदन जाने का प्रोग्राम बनाया . वहाँ पर मेरे चाचा जी की लड़की की शादी थीं.
आयरलैंड से भी बहुत लोग आये हुए थे . वहाँ पर हमारे और रिश्तेदार भी आये हुए थे. उन से मिल कर हमें बहुत ख़ुशी हुई. बातों का आदान- प्रदान भी हुआ. ख़ूब मौज़- मस्ती भी की. और उन्होंने हमें लंदन भी घुमाया. वहाँ पर नाच- गाना , डिस्को ,डीजे पर हमने ख़ूब धमाल की. वहाँ हमने खूब इंजोय किया और वापिस घर आ गए.
शेष https://www.myjiwanyatra.com/
Along with work and studies, we also did full enjoy. In summer, we used to go to Tivoli, Bakan Anjoy. The whites were very happy to see me. Because I was in my Indian dress. The whites were very happy to see my sari. Because here he did not even see such a dress with anyone. I used to wear a new Indian dress everyday. Danish people were very happy to see me and photographed with me.
Along with this, I did ITI, Cleaning, Decorations, Cooking, Food Management, Driving license, Health Education, all these courses here in Danish language. And then after that I searched Jove. After some time I got a job in the hospital. And worked very hard. Then we made a program to go to London during the summer holidays. My uncle's daughter was married there. 4
Many people also came from Ireland. Our relatives and relatives also came there. We were very happy to meet them. Things were also exchanged. Had a lot of fun too. ..... and they also drove us to London. There we did a lot of dancing on the song, disco, DJ. We enjoyed a lot there and came back home ....
The rest tomorrow.
No comments
Post a Comment