ज्ञान का भण्डार- 14 - My Jiwan Yatra(Manglesh Kumari )

Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

ज्ञान का भण्डार- 14

                                           हमारा अपना भी विजनस था. स्कूल से फ़्री होकर मैं शॉप पर चली जाती. वहाँ हमारा इंटर्नैशनल एमपोरिया ,...

                                          



हमारा अपना भी विजनस था. स्कूल से फ़्री होकर मैं शॉप पर चली जाती. वहाँ हमारा इंटर्नैशनल एमपोरिया , कपड़ों की दुकान थीं. लोगों की डिमांड पर कुछ टोप मैं खुद बना कर सेल करती थीं. और शाम को घर आ कर में पढ़ाई करती थीं.
शॉप पर काफ़ी तरह के लोग आते थे. वहाँ पर एक मेरी सहेली बाइबल की किताबें देने आई. फिर मैंने उसे कहा कि क्या तुम मुझे हिंदी भाषा में किताबें ला कर दे सकती हों . क्योंकि किताबें पड़ने का शौंक मुझे शुरू से ही था. फिर वह हर महीने मुझे नयीं नयीं किताबें फ़्री में देकर जाती. जिसे पढ़ कर मन बहुत खुश होता. उसमें इतना ज्ञान जो कि हमें पता ही नहीं था. मुझे जीसस के बारे में काफ़ी नोलेज मिलीं. फिर मेरी सहेली ने मुझे हिंदी में बाइबल दीं. जिसे पढ़ कर मुझे जहोवा, जीसस का बहुत ज्ञान हुआ. किताबें पढ़ने वाली थीं. जिसे पढ़ कर दिल इतना दुखी होता था ।कि कभी कभी तो आँसू खुद व खुद किताबें पढ़ कर टपकने लगते थे.
हमें तो हर पल भगवान का शुक्र करना चाहिए ,कि हम जहां भी हैं बहुत अच्छे हैं. जितने कष्ट जीसस,ने सहे. उसे पढ़ कर या सुन कर आपकी आँखे दंग रह जाएँगी ।इंडिया में तो हमें इस चीज़ के बारे में पता भी नहीं था ।
लेकिन मेरे नाना जी कहा करते थे ,कि इससे ऊपर भी को कोई भगवान हैं उसका नाम नहीं पता. यहाँ आकर मुझे उनकी याद आई और असली नाम का पता चल गया कि वो जीसस ही हैं. जीसस से मेरा unconditional लव हो गया. यहाँ पर हर साल जीसस का एक बहुत बड़ा दिन मनाया जाता हैं. और मैं वहाँ हमेशा जाती हूँ । वहाँ दिखाया जाता है कि कैसे जिजूस ने हमारी ख़ातिर अपनी जान जोखिम में डाली , कैसे उसे लोहे की सूली पर लटकाया गया. वहाँ जो सूखी रोटी हमें दिखाई जाती हैं, वह जीज़ुस की मांस,चमड़ी थीं ,और वाइन जीज़ुस का खून था. कैसे उसने हमारी ख़ातिर अपनी जान वली पर लगा दीं ।
यहाँ पर यह सिखाया जाता हैं कि हर जीव मैं भगवान हैं ,हमें उसे समझना चाहिए उसे प्यार करना चाहिए ।यहाँ इंसानियत सिखाई जाती हैं।  कि जो चीज़ हमें अच्छी नहीं लगती या जिससे हमें दुःख मिलता हैं। वो हमें किसी दूसरों के साथ भी नहीं अपनानी चाहिए ।
शेष कल





We also had our own vision. Free from school, I would go to the shop. Our international emporia was a clothing store there. On the demand of the people, I used to make some hats and sell them myself. And used to come home and study in the evening. A lot of people used to come to the shop. There my friend came to give me books of the Bible. Then I told her that you can bring me books in Hindi language. Because I was fond of reading books from the beginning. Then she would give me new books every month for free. Which the mind would be very happy to read. There was so much knowledge in it that we did not know. I got a lot of knowledge about Jesus. Then my friend gave me Bible in Hindi. After reading this, I got a lot of knowledge of Jhowa, Jesus. Was going to read books. The heart was so sad after reading that sometimes tears started dripping on itself and books. We should thank God every moment that we are very good wherever we are. The suffering Jesus suffered. Your eyes will be stunned by reading or listening to it. In India, we did not even know about this thing. But my grandfather used to say that even above this, there is no god but his name is not known. After coming here, I remembered her and came to know the real name that she is Jesus. Jesus lost my unconditional love. Every year a very big day of Jesus is celebrated here. And I always go there. There it is shown how Jijus risked his life for our sake, how he was hanged on an iron cross. The dry bread we are shown there was the flesh of Jesus, the skin, and the wine was the blood of Jesus. How she put her life on our behalf. It is taught here that every living being is God, we should understand him and love him. Humans are taught here. That what we do not like or that makes us sad. We should not adopt it with any other people.

The rest tomorrow 

No comments