इस लोक में देवता भी दुःखी है। अब हम यहाँ काल के लोक में रह रहे है। इस काल के लोक में प्राणी सुखी नही हो सकता ,और हम यहाँ सुख की खोज कर रहे ...
इस लोक में देवता भी दुःखी है।
अब हम यहाँ काल के लोक में रह रहे है। इस काल के लोक में प्राणी सुखी नही हो सकता ,और हम यहाँ सुख की खोज कर रहे है । जिसके पास धन नही है ,अब वो चाहता है कि में धनवान हो जाऊं। कोई रोगी ये सोचे कि मेरा रोग ठीक हो जाये में सुखी हो जाऊंगा ।
अब कोई धनवान है वो सोचता होगा, कि सुखी तो राजा होंगे। और राजा लोग सोचते हैं ,कि सुख तो स्वर्ग में होगा । स्वर्ग का राजा इंद्र सोचता होगा, कि सुख तो इन ब्रह्मा,विष्णु,महेश, के पास होगा।
ब्रह्मा ,विष्णु ,महेश ,को सुख बिल्कुल भी नहीं है।
उदाहरणार्थ:- भगवान विष्णु जी के अवतार श्री रामचंद्र जी राजा दशरथ के घर जन्मे अवतार लेकर प्रकट हुए । विवाह होते ही वनवास हुआ फिर 14 साल का बनवास हो गया ।सीता जी का हरण हो गया 12 वर्ष तक युद्ध चला। युद्ध बहुत लम्बे समय तक चला । उसके पश्चात रावण का वध करके सीता जी को घर ले आए । कुछ दिन पश्चात किसी के वयंग से सीता जी को घर से निकाल दिया । स्वयं कही रहे ,और अपनी पत्नी को कहीं और भेज दिया बच्चे कहां जन्मे। इससे सिद्ध है ।कि स्वयं विष्णु जी को भी यहां सुख नही मिला तो हम जैसे लोगों का क्या हाल होगा . वो तो देवता थे .वो तो भक्ति करते थे यदि हम लोग सही विधि से भक्ति नहीं करेंगे तो हमारा क्या हाल होगा ।
परमेश्वर जी हमे याद दिलाते है ,कि -वक्त रहते ही भक्ति करके अपने जीवन को सार्थक वनाये. सतगुर की रज़ा में रह कर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। उस समय तो सतयुग था। सीता जैसी देवी को कितने संकटों से गुजरना पड़ा। कितने बिशाद की बात है। सोचने पर रूह काँप जाती हैं ।आज का युग घोर कलियुग चल रहा है। बहुत कुछ बदल चुका है।पहले समय की जैसी कोई बात नहीं रही।
महौल बदल गया हालात बदल गये ,कितनी टेक्नोलोजी आ गई घर बैठे ही सब कुछ देख सकते हैं। सैर करने
जाना है। तो फ़ोन पर ( ऐप ऐंड ) App ,Add कर सकते हैं ।आप ने कितने सटैप चले (,हार्टबीट )का पता चल जाता है ।Heart beet , Lavel ,कितनी फ़ैट, B.P लेबल कितना है ,शुगर लेबल कितना है ,कैलरी कितनी है ,पूर्ण जान कारी (APPLE Watch ) Smart Phone पर सब कुछ Search कर सकते हैं ।कौन सी बीमारी पर नियंत्रण रखना है कौनसी दवा खानी है English या देसी,जानबरो कि दवाई Online मँगवा सकते हैं। एक दूसरे को रूह बरू देख सकते हैं । बातचीत कर सकते है ,पूरी दुनिया के साथ लोकेशन का पता लग जाता है। कौन कहाँ पर है। चाहे कोई देश हो या Country को पूरी ( Guide) करता है। कहीं भी रूपये भेजने हो या विल भरना हो फ़ोन के ज़रिए भर सकते हैं । Study कोई कौरस करना है, ( M S G ) भेजना है, दुनिया के किसी भी कोने में हो भेज सकते हैं।हमें कितनी सुविधाएँ उपलब्ध हैं ।आज की फ़ास्ट दुनिया में रह रहे हैं ।
हर पल परमात्मा जी का शुक्रिया अदा करना चाहिए। आज के युग में भक्ति ही हमारी आत्मा की ख़ुराक हैं। ज़माना कितना बदल चुका है ,कहाँ से कहाँ तक पहुँच गये। समय का पता ही नहीं चला ,हर युग में परमात्मा आते हैं। हम बड़े ही भाग्य शाली है ।इस बिचली पीढ़ी के तारणहार हमारे बीच मौजूद हैं ,हमारे आहों भाग्य शब्द रूपी ज्ञान पाकर मालिक की शरण में आकर अपनी जीवन यात्रा को सफल बनाये। नाम लेने मात्र से काल कौसो मील दूर भाग जाता है। यह सब कुछ मालिक की कृपा से पुनः प्राप्त कर सकते हैं ।इतना मार्मिक तत्व ज्ञान आज तक कभी सुना नहीं ,मेरे रोम रोम में समा गया है ।ऐसा मक्खन ज्ञान मैंने नाम परमात्मा जी के मुखारबिंद से लिया मानों सारे जहान की ख़ुशीयाँ मुझे मिल गई हो ।मालिक ने अपार कृपा की हैं ।
शुक्र गुज़ार हूँ परम पिता परमेश्वर जी की ।

No comments
Post a Comment