अमेरिकन बोला भाई साहब बताइये ,अगर आपका भारत महान है ।तो सँसार के इतने आविष्कारों में आपके देश का क्या योगदान है ,हिन्दुस्तानी - अरे भाई साह...
1—: संसार की पहली फायर प्रूफ लेडी भारत में हुई ,नाम था "होलिका" आग में जलती नही थी। इसीलिए उस वक्त फायर ब्रिगेड चलती नही थी ।
2— : संसार की पहली वाटर प्रूफ बिल्डिँग ,भारत में हुई नाम था भगवान विष्णु जी का “ शेषनाग ”काम तो ऐसे जैसे विशेष नाग का हो ।
3— : दुनिया के पहले पत्रकार भारत में हुए “नारदजी ”जो किसी राज व्यवस्था से नही डरते थे ।तीनों लोक की सनसनी खोज की रिपोर्टिँग किया करते थे ।
4 —- : दुनियाँ के पहले काँसमेन्टेटर " संजय " हुये, जिन्होंने नया इतिहास बनाया महाभारत के युद्ध का आँखो देखा हाल अँधे " ध्रतराष्ट " को उन्ही ने सुनाया ।
5—-: दादा गिरी करना, भी दुनियाँ में हमने सिखाया क्योंकि वर्षो पहले हमारे " शनिदेव " ने ऐसा आतँक मचाया कि " हफ्ता " वसूली का रिवाज उन्ही के शिष्यो ने चलाया ,आज भी उनके शिष्य हर शनिवार को आते है ,उनका फोटो दिखा कर हफ़्ता में आकर ले जाते है ।
अमेरिकन बोला दोस्त फालतू की बातें मत बनाओ ।
कोई ढ़ंग का आविष्कार हो तो बताओ ।जैसे हम ने इँसान की किडनी बदल दी, बाई पास ,सर्जरी कर दी ,आदि आदि,
हिन्दुस्तानी बोला रे ,अमरीकन सर्जरी का तो आइडिया ही दुनियाँ को हमने दिया था ,तू ही बता " गणेशजी " का ऑपरेशन क्या आप को पता हैं ,किस ने किया ,शिव जी महाराज ने अपने कर कमलों से किया । दुनियाँ आज भी याद करती हैं ,भोले नाथ जी को भारत की महानता का झंडा आज भी पूरे विश्व में फहराया जायेगा ,आप को पता हैं , 600 साल पहले भारत को एक सोने की चिड़ियाँ बनाने वाला राजा कौन था ।
2— : संसार की पहली वाटर प्रूफ बिल्डिँग ,भारत में हुई नाम था भगवान विष्णु जी का “ शेषनाग ”काम तो ऐसे जैसे विशेष नाग का हो ।
3— : दुनिया के पहले पत्रकार भारत में हुए “नारदजी ”जो किसी राज व्यवस्था से नही डरते थे ।तीनों लोक की सनसनी खोज की रिपोर्टिँग किया करते थे ।
4 —- : दुनियाँ के पहले काँसमेन्टेटर " संजय " हुये, जिन्होंने नया इतिहास बनाया महाभारत के युद्ध का आँखो देखा हाल अँधे " ध्रतराष्ट " को उन्ही ने सुनाया ।
5—-: दादा गिरी करना, भी दुनियाँ में हमने सिखाया क्योंकि वर्षो पहले हमारे " शनिदेव " ने ऐसा आतँक मचाया कि " हफ्ता " वसूली का रिवाज उन्ही के शिष्यो ने चलाया ,आज भी उनके शिष्य हर शनिवार को आते है ,उनका फोटो दिखा कर हफ़्ता में आकर ले जाते है ।
अमेरिकन बोला दोस्त फालतू की बातें मत बनाओ ।
कोई ढ़ंग का आविष्कार हो तो बताओ ।जैसे हम ने इँसान की किडनी बदल दी, बाई पास ,सर्जरी कर दी ,आदि आदि,
हिन्दुस्तानी बोला रे ,अमरीकन सर्जरी का तो आइडिया ही दुनियाँ को हमने दिया था ,तू ही बता " गणेशजी " का ऑपरेशन क्या आप को पता हैं ,किस ने किया ,शिव जी महाराज ने अपने कर कमलों से किया । दुनियाँ आज भी याद करती हैं ,भोले नाथ जी को भारत की महानता का झंडा आज भी पूरे विश्व में फहराया जायेगा ,आप को पता हैं , 600 साल पहले भारत को एक सोने की चिड़ियाँ बनाने वाला राजा कौन था ।
उस का क्या नाम है मैं बताऊँ ,महाराज विक्रमादित्य वह उज्जैन के राजा थे ।सदैव उन के मुखारबिंद से देव वाणी निकलती थी ,देव वाणी से न्याय होता था ,स्वर्ण काल लेकर आया था The great king Vikramaaditya ,Ruled. Entire Arab विक्रमादित्य ने 9 नवरत्नों की परम्परा बनाई । सनातन धर्म की नींव रखी ।उन्होंने गुरू गोरख नाथ से दीक्षा ली बीर बिक्रमादितय के पास सोने के सिक्के हुआ करते थे ।हमारी द्रोहर को आज तक हम से छुपाया गया था ,,आप को पता नहीं होगा ।अमरीकन हडबडाया गुस्से ...मेँ बडबडाया ...देखते ही देखते, चलता फिरता नजर आया ,तब से पूरी दुनिया को हम पर मान है ।दुनिया में देश कितने ही हो पर मेरा "भारत" महान है ।देवी देवताओं का निवास स्थान हैं ।सनातन संस्कृति ,आज भी जीवित हैं ।भगवान जी के साक्षात् दर्शन कर सकते हैं ।उनके मुखारबिंद से तत्व ज्ञान सुन सकते हैं ,हम बहुत भाग्य शाली हैं । My life experience .अव हमारे साथ साथ हैं One World, One Flag , One God , हम बहुत खुश क़िस्मत वाले हैं,मालिक जी की कृपा से शब्द रूपी नाम की कमाई कर के अपनी जीवन यात्रा को सफल बना सकते हैं ।
No comments
Post a Comment