कर्म और भाग्य- 24 - My Jiwan Yatra(Manglesh Kumari )

Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

कर्म और भाग्य- 24

बचपन की यादें आज भी मुझे याद हैं। जब मैं कोलज जाती थीं तों  वहाँ  एक चाट वाला था। हम पाँच सहेली थी ,वहाँ पर हम इकट्ठे ही जाती थी।उसके पास चा...


बचपन की यादें आज भी मुझे याद हैं। जब मैं कोलज जाती थीं तों  वहाँ  एक चाट वाला था। हम पाँच सहेली थी ,वहाँ पर हम इकट्ठे ही जाती थी।उसके पास चाट खाने जाओ तो ऐसा लगता कि वह हमारा ही रास्ता देख रहा हो। हर विषय पर बात करने में उसे बड़ा मज़ा आता था। कई बार उसे कहा कि भाई देर हो जाती है, जल्दी चाट लगा दिया करो ,पर उसकी बात ख़त्म ही नहीं होती।एक दिन अचानक उसके साथ मेरी कर्म और भाग्य पर बात शुरू हो गई।तक़दीर और तदबीर की बात सुन मैंने सोचा कि चलो आज उसकी फ़िलासफ़ी भी देख ही लेते हैं। मैंने उससे एक सवाल पूछ लिया मेरा सवाल उस चाट वाले से था कि, आदमी  मेहनत से आगे बढ़ता है या भाग्य से ?
जब उसने जो जवाब दिया उसके जवाब को सुन कर हमारे दिमाग़ के सारे जाले ही साफ़ हो गए।
वो चाट वाला हमारे  से कहने लगा आपका किसी बैंक में लॉकर तो होगा ?

हम ने कहा हाँ, तो उस चाट वाले ने हमारे से कहा कि उस लाकर की चाबियां ही इस सवाल का जवाब है, हर लॉकर की दो चाबियां होती हैं। एक आपके पास होती है और एक मैनेजर के पास।आपके पास जो चाबी है वह है परिश्रम और मैनेजर के पास वाली चाबी भाग्य है।जब तक दोनों चाबियां नहीं लगती लाकर का ताला नहीं खुल सकता।आप कर्मयोगी पुरुष हैं ,और मैनेजर भगवान।
बचपन की कुछ ऐसी यादें हैं ।जिसे हम भुलाये भी नहीं भूल सकते. मेरी छोटी बहन जो लंदन में रहती थीं .मेरा और उसका आठ साल का फ़र्क़ था. मेरा उससे बहुत लगाव था. हर साल हम एक दूसरे से मिलते रहते थे .उन्होंने लंदन में बहुत बड़ा और सुंदर घर बनाया.मैं और मेरी बेटी लंदन गये.वहाँ बहुत बड़ी कोनफ़्रांस मीटिंग थीं।हम वहाँ अपनी बहन के घर गये .जब हम वहाँ गये घर तो बहुत सुन्दर और आलीशान था . लेकिन मेरी बहन की सेहत बहुत डाउन थीं .वो देखने पर ही बहुत बीमार लगती थीं .हमने उसे कहा भी कि तुम हमें ठीक नहीं लग रही हो.डॉक्टर को चेक करवाओ. हमने उनके बेटों को भी कहा अपने मम्मी का ध्यान रखो .लेकिन हमारी बहन ने हमारी एक भी बात ना मानी . वो हमें यहीं कहती रही .मैं बिल्कुल ठीक हूँ ।मुझे कुछ नहीं हुआ हैं. बस लोगों के बारे में ही सोचना,लोगों का भला करना यह उसका पैशन था.
अपनी सेहत का ध्यान ना रख कर दूसरों कीं मदद करती थीं. इतनी बीमार होने पर भी वह दूसरों के बारे में ही सोचती रहती दूसरे दिन हमारी वापसी थीं .फिर वो सब हमें एयरपोर्ट चढ़ाने आए .वहाँ जाकर पता चला कि एरोपलेन फूल हैं ।तो उन्होंने हमें 500 pond और होटल का खर्चा भी दिया .इससे मेरी बहन बहुत ख़ुश हुई कि चलो आपको एक दिन और मिल गया मेरे पास रहने का. फिर उस दिन हमने उस दिन का लाभ लिया और लंदन के सबसे बड़े होटल में खाना खाया ,घूमे फिरे और फ़ुल टू इंजोये किया. तो दूसरे दिन हमारी फ़्लाइट थी। तों वो सब हमें सी ऑफ़ करने आये और हम डेनमार्क पहुँच गये .

यहाँ आ कर फ़ोन पर बातें होती रहती थीं. एक महीने बाद हमें पता चला कि मेरी बहन मृत्यु हो गई.इससे मुझे बहुत बड़ा झटका लगा.भगवान उसकी आत्मा को शान्ति दें.इतनी बडी तकलीफ़ में भी उसने अपना दुःख किसी को भी नहीं बताया. बीमार रहते हुए भी उसने पूरे घर को बनाया.अकेले ही स्ट्रगल करती रही .जब सुख का समय आया तों वो चली गई.सही मायने में जो उन्होंने अच्छे कर्म किए हैं। वही उनके साथ जाएँगे. साथ में कुछ भी नहीं जाएगा धन ,दौलत, मकान यह सब .कुछ यही का यही रह जाना है। यही सब से बड़ी इंसान की सच्चाई है जो सभी गुण उसमें थे .यही जीवन यात्रा हैं। उस की कमी महसूस होती हैं ,भगवान उस की आत्मा को शांति दे ।


https://www.myjiwanyatra.com/






I still remember childhood memories when I used to go to collage .Whenever you go to eat chaat with him, it seems that he is looking at our path. He enjoyed talking on every subject. Many times, he said that brother is late, lick him fast but his talk is not over.One day suddenly my conversation with him on my karma and destiny started.
I thought of listening to fate and Tadbir
Let's see his philosophy today. I asked him a question.
My question was to that licker, does man move with hard work or luck?
And listening to the answer he gave, all the webs of my mind will be clear.
That licker said to me, will you have a locker in a bank?
I said yes, that licker told me that the key to that locker is the only question. Each locker has two keys. You have one and a manager.
The key you have is the hard work and the key to the manager is luck.
The lock of the locker cannot open until both keys are installed.
You are a karmayogi man and manager God.
There are some such memories of childhood that we cannot forget. My younger sister who lived in London. There was a difference of eight years between me and him. I was very fond of him. Every year we used to meet each other. He built a very big and beautiful house in London. My daughter and I went to London. There were huge conference meetings. We went there to my sister's house. When we went there the house was very beautiful and luxurious. But my sister's health was very down. She looked very sick only on seeing this. We also told him that you are not looking well to us. Get the doctor checked. We also told his sons to take care of your mother. But our sister did not listen to a single thing. She kept telling us here. I'm all right Nothing happened to me. Just thinking about the people, doing good to the people was his passion.

She used to help others by not taking care of her health. Even after getting so sick, she kept thinking about others. We had a refund the other day. Then they all came to offer us the airport. Going there, we came to know that there are Aeroplane flowers, so he also gave us 500 pond and hotel expenses. This made my sister very happy that you got one more day to be with me. Then that day we had a full enzoyki. Had dinner in London's biggest hotel, turned around and did a full two. So the next day we had a flight so they all came to see us off and we reached Denmark.

Coming here used to talk on the phone. A month later, we came to know that my sister had died. It shocked me a lot. May God comfort his soul. Even in such great trouble, he did not tell his grief to anyone. Despite being sick, he built the entire house. Struggle alone continued. When happiness came, it was gone. In the same sense, the good deeds they have done will go with them. Nothing will go together, wealth, wealth, house. Only good deeds of man will go with him. Those who were in him. This is the journey of life.

No comments