नोर्वे की यात्रा- 13 - My Jiwan Yatra(Manglesh Kumari )

Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News:

latest

नोर्वे की यात्रा- 13

इण्डिया से जो मैं गिफ़्ट लेकर आई थीं. वो इन्हें दिया और इंडिया की स्पेशल मिठाई से इनका मुँह मीठा किया और मैंने अपने मम्मी ,पापा को फ़ोन क...



इण्डिया से जो मैं गिफ़्ट लेकर आई थीं. वो इन्हें दिया और इंडिया की स्पेशल मिठाई से इनका मुँह मीठा किया और मैंने अपनेमम्मी ,पापा को फ़ोन किया कि मैं ठीक ठाक से पहुँच गई आप चिंता मत करना . मैं यहाँ बहुत ख़ुश हूँ . वह सब भी मुझे बहुत मिस कर रहे थे . दूसरे दिन हमने नाश्ता किया और घूमने निकल गये यहाँ की ख़ास २ जगह देखी जो कि बहुत ही देखने लायक़ थी.

शर्मा जी ने अपने छोटे भाई को फ़ोन पर बताया. मैंने शादी कर ली वह नोर्वे में रहता है वह तो बहुत ही ऐशचर्या चकित ही रह गया. उसने पूछा कि लड़की कहाँ की हैं ? जिससे मेरा रिश्ता तय हुआ था. फिर वह डेनमार्क हमें मिलने आया. फिर हम सब इकठे घूमने गये. खूब एंजोए किया .फिर मैंने उसे भी गिफ़्ट दिये वह बहुत खुश हुआ.
हम R-hus (U- land ) चले गये. वहाँ की नयी नयी चीजें , जगह ,महोल्ल देखने वाला था. खूब रोनक थीं. और मैंने शीप पहली वार देखा था. मेरे लिए यह आश्चर्य की बात थी. शीप के अंदर बड़ी बड़ी गाड़ियाँ, कारे, बस , ट्रेनें, मोटर साइकल, होटल,रेस्टौरांट , फ़्री ड्यूटी शोप यह सब कुछ था. मेरे लिए यह सब नया था. और मैं बहुत हैरान हुईं. वहाँ पर भी काफ़ी कुछ नया था मेरे देखने के लिए. मैं बहुत खुश और उत्साहित भी थीं. 1 सप्ताह हम वहाँ U-लैंड में रहे , काफ़ी घूमें फिरें. नये नये शोरूम , वहाँ की फ़ेमस जगह देखीं. मन बहुत ख़ुश हुआ. फिर हम घर वापिस आ गए. यहाँ पर खाना बनाना बहुत ईज़ी हैं. मिण्टो-सेकेण्डों में खाना बन जाता हैं. 

No comments