एक गाँव में एक बूढ़ी माई रहती थी। माई का आगे – पीछे कोई नहीं था इसलिए बूढ़ी माई बेचारी अकेली ही रहती थी। एक दिन उस गाँव में एक साधू आया। बू...
एक दिन गाँव के कुछ शरारती बच्चों ने देखा कि माई मूर्ती को अपने बच्चे की तरह लाड़ कर रही है। नटखट बच्चो को माई से हंसी –मजाक करने की सूझी। उन्होंने माई से कहा –अरी मैय्या सुन, आज गाँव में जंगल से एक भेड़िया घुस आया है, जो छोटे बच्चो को उठाकर ले जाता है। और मार कर खा जाता है। तू अपने लाल का ख्याल रखना, कही भेड़िया इसे उठा कर ना ले जाये बुढ़िया माई ने अपने बाल-गोपाल को उसी समय कुटिया मे विराजमान किया और स्वयं लाठी (छड़ी) लेकर दरवाजे पर पहरा लगाने के लिए बैठ गयी।
अपने लाल को भेड़िये से बचाने के लिये बुढ़िया माई भूखी -प्यासी दरवाजे पर पहरा देती रही।पहरा देते-देते एक दिन बीता, फिर दुसरा, तीसरा, चौथा और पाँचवा ,दिन बीत गया।बुढ़िया माई पाँच दिन और पाँच रात लगातार, बगैर पलके झपकाये -भेड़िये से अपने बाल-गोपाल की रक्षा के लिये पहरा देती रही। उस भोली-भाली मैय्या का यह भाव देखकर, ठाकुर जी का ह्रदय प्रेम से भर गया, अब ठाकुर जी को मैय्या के प्रेम का प्रत्यक्ष रुप से आस्वादन करने की इच्छा हुई।भगवान बहुत ही सुंदर रुप धारण कर, माई के पास आये। ठाकुर जी के पाँव की आहट पाकर माई ड़र गई कि कही दुष्ट भेड़िया तो नहीं आ गया, मेरे लाल को उठाने, माई ने लाठी उठाई और भेड़िये को भगाने के लिये उठ खड़ी हूई। तब ठाकुर जी ने कहा – मैय्या मैं हूँ मैं तेरा वही बालक हूँ -जिसकी तुम रक्षा करती हो माई ने कहा –क्या ? चल हट ,तेरे जैसे बहुत देखे है, तेरे जैसे सैकड़ो अपने लाल पर न्यौछावर कर दूँ, अब ऐसे मत कहियो चल भाग जा यहाँ से।ठाकुर जी मैय्या के इस भाव और एक निष्ठता को देखकर बहुत ज्यादा प्रसन्न हो गये ।ठाकुर जी मैय्या से बोले –अरी मेरी भोली मैय्या, मैं त्रिलोकी नाथ भगवान हूँ, मुझ से जो चाहे वर मांगले, मैं तेरी भक्ती से प्रसन्न हूँ। बुढ़िया माई ने कहा –अच्छा आप भगवान हो, मैं आपको सौ-सौ बार प्रणाम् करती हूँ , कृपा कर मुझे यह वरदान दीजिये कि मेरे प्राण-प्यारे लाल को भेड़िया न ले जाये अब ठाकुर जी और ज्यादा प्रसन्न होते हुए बोले –तो चल मैय्या मैं तेरे लाल को और तुझे अपने निज धाम लिए चलता हूँ, वहाँ भेड़िये का कोई भय नहीं है। इस तरह प्रभु बुढ़िया माई को अपने निज धाम ले गये।
इससे हमे यह शिक्षा मिलती है - भगवान को पाने का सब से सरल मार्ग है। भगवान को प्रेम करो -निष्काम प्रेम जैसे बुढ़िया माई ने किया। इस कहानी से शिक्षा मिलती है ।कि हमें अपने अन्दर बैठे ईश्वरीय अंश की काम, क्रोध, लोभ, मोह ,और अहंकार ,रूपी भेड़ियों ,से रक्षा करनी चाहिए। जब हम पूरी तरह से तन्मय होकर अपनी पवित्रता और शांति की रक्षा करते है ,तो एक न एक दिन ईश्वर हमें दर्शन जरुर देते हैं । ईश्वर पर विश्वास रखो ,और अपना कार्य निष्ठा लगन से करते रहो ,आज भी साक्षात्कात भगवान हमारे साथ है ।आँखें खोलने की अवश्यकता है ।हर पल ,हर क्षण, हम महसूस कर सकते है ,अपने अन्दर झांकने की अवश्यकता है ।मालिक बहुत मेहरबान है ,दयालु है कृपालु,अनतरजामी ,घट घट बासी ,सर्व व्यापी है,रोम रोम मे निवास करने वाले है ।मालिक दयालु सदैव आप के साथ हैं ।बुड्ढी माई की तरह अपनी जीवन यात्रा को सफल बनाये। https://www.myjiwanyatra.com/
जाकै अर्थ रूम पर सकल पसारा ,
ऐसा पूर्ण ब्रह्म हमारा बहुत दयालु ।
No comments
Post a Comment